दिल्ली प्रदूषण: मंत्री गोपाल राय की लोगों से अपील- वर्क फ्रॉम होम करें, निजी वाहनों में सफर करने से करें परहेज

(Pi Bureau)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रही है। दिल्ली में प्रदूषण के खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को जनता से अपील की है कि अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें। निजी वाहनों में सफर करने से परहेज करें।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की खराब वायु गुणवत्ता के लिए दिल्ली के लोग जिम्मेदार हैं। दिल्ली में 50 फीसदी प्रदूषण गाड़ियों के कारण हो रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को केंद्र सरकार समर्थन नहीं कर रही है। जिसकी वजह से वहां पराली जलाई जा रही है। किसानों को पराली जलानी बंद करनी चाहिए।

आपको बता दें कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 रिकॉर्ड किया गया। नोएडा में एक्यूआई 406 दर्ज किया गया। नोएडा की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी है। जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 346 पर रहा। यहां की हवा ‘बहुत खराब श्रेणी’ में बनी है।

About Bhavana