राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 400 के पार

(Pi Bureau)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में सुबह का AQI 408 दर्ज किया गया है। वायु प्रदूषण का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है और सबसे ज्यादा असर फेफड़ो पर पड़ता है।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

आंनद विहार में AQI 449, मुंडका में AQI 422
वजीरपुर में AQI 434, नरेला में AQI 429
बवाना में AQI 447, अलीपुर में AQI 419
अशोक विहार में AQI 433, सोनिया विहार में AQI 435
जहंगीरपुरी में AQI 455, इंडिया गेट में AQI 419
पंजाबी बाग में AQI 367, ITO में AQI 422
बवाना में AQI 445, रोहिणी में AQI 458
अलीपुर में AQI 440, मंदिर मार्ग में AQI 335

दिल्ली-एनसीआर की हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण की एक वजह पराली जलाने को भी बताया जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है। बता दें, 301 और 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर स्थिति में आता है।

About Bhavana