दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच मौसम ने बदली करवट, इन राज्यों में आरेंज अलर्ट जारी

(Pi Bureau)

मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत में ठंड की आहट हो गई तो वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 13 नवंबर 2022 को तमिलनाडु दक्षिणी आंध्र प्रदेश और केरल में मूसलाधार बारिश होगी। आईएमडी ने इन राज्यों में आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में प्रदूषण के बीच कोहरे ने दस्तक दे दी है। साथ ही तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। 13 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा।

पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर श्रीलंका के आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से 13 नवंबर 2022 को दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक तमिलनाडु के ऊपर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है यह केरल की तरह आगे बढ़ेगा तथा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देगा। कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। लक्ष्यदीप में भी बारिश पड़ने के आसार हैं। उत्तर पश्चिम मध्य तथा पूर्वी भारत में बर्फीली हवाएं तापमान को कम करेंगे तथा सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश राजस्थान और गुजरात तक तापमान गिरेंगे।

About Bhavana