(Pi Bureau)
श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस के पास कुछ सबूत हाथ लगे हैं और अब भी कुछ अहम सबूतों की तलाश जारी है. श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की कस्टडी खत्म होने के बाद आज यानी गुरुवार को उसे दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी और कम से कम एक वीक की पुलिस कस्टडी बढ़ाने की अपील करेगी. दिल्ली पुलिस मेहरौली में श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है. इस बीच छतरपुर के जंगली इलाके में लगातार दूसरे दिन पुलिस ने पूनावाला की ‘लिव-इन-पार्टनर’ श्रद्धा वालकर के शव के शेष हिस्सों की तलाश की. तो चलिए जानते हैं कि आखिर दिल्ली पुलिस के पास अब तक क्या-क्या सबूत हैं और आफताब पर शिकंजा कसने के लिए और क्या-क्या कदम उठाएगी.
आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास 7 सबूत
1. उस दुकानदार ने पुलिस को बयान दिया है, जहां से आफताब ने चाकू खरीदा था.2. आफताब ने शव के 35 टुकड़े करने की बात की थी और उसे फ्रीज में रखा था. पुलिस के पास उस दुकानदार का बयान है, जिससे आफताब ने फ्रीज खरीदा था. बिल की पर्ची 19 मई की है और वारदात में इस्तेमाल फ्रीज अभी फोरेंसिक जांच में शामिल है.3. आफताब ने खुद कबूला है कि उसने श्रद्धा की हत्या की है. ( हालांकि, इसकी बहुत ज्यादा वैल्यू नहीं है, क्योंकि वह कोर्ट में अपने बयान से पलट भी सकता है.)4. श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के दौरान आफताब के हाथ में कट लगा था, जिसके बाद उसने डॉक्टर अनिल सिंह से टाके लगवाए थे. उस डॉक्टर का भी बयान पुलिस के पास है.5. जंगल से बरामद 13 हड्डियां. हालांकि, इन हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और परीक्षण के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये हड्डियां श्रद्धा की हैं या फिर किसी जानवर की.6. आफताब के रसोई में मिले खून के निशान, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.7. 54000 रुपए, जो आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से खुद के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे.
अब आफताब की कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में पुलिस क्या दलील देगी और पुलिस को क्या-क्या रिकवर करना है?
1. अभी तक सभी बॉडी पार्ट खासकर श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हुआ है.2. अभी तक वारदात में शामिल चाकू या आरी बरामद नहीं हुई है.3. हत्याकांड के वक्त पहने गए आफताब और श्रद्धा के कपड़े बरामद नहीं हुए हैं, जिन्हें आफताब ने कूड़े की गाड़ी में फेंकने का दावा किया है.4. श्रद्धा का मोबाइल फोन5. डीएनए जांच के लिए पिता का ब्लड सेंपल लिया गया है.6. बहुत सारी टेक्निकल जांच की रिपोर्ट बाकि है. पुलिस सीसीटीवी मैपिंग करा रही है. फोन के डेटा को रिकवर कराया जा रहा है. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट, डेटिंग साइट्स की रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली पुलिस आज कोर्ट के सामने ये सभी बातें रखेगी और कोशिश करेगी कि आफताब की ज्यादा से ज्यादा दिन की कस्टडी मिल जाए. हालांकि, आफताब के खिलाफ पुलिस के पास बहुत अहम ठोस सबूत अभी तक नहीं है। 6 महीने पहले हुए मर्डर और सबूत मिटने की वजह से फॉरेंसिक जांच और साइंटिफिक रिपोर्ट्स पर पूरी पुलिस की पूरी जांच टिकी है. बता दें कि पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने 18 मई को कथित तौर पर श्रद्धा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा.
पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच वित्तीय मामलों को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी और आशंका है कि 18 मई की शाम दोनों के बीच कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद पूनावाला ने श्रद्धा (27) की हत्या कर दी. जांचकर्ताओं के अनुसार, पूनावाला अपने बयान बदल रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, लिहाजा ‘नार्को टेस्ट’ की जरूरत है. शव के अब तक बरामद 13 हिस्सों के डीएनए विश्लेषण के लिए वालकर के पिता के रक्त के नमूने भी एकत्र किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि वालकर का सिर, फोन और अपराध में इस्तेमाल हथियार अब तक बरामद नहीं हुआ है. आशंका है कि पूनावाला ने उसे पहले भी मारने की कोशिश की थी और इसकी जांच की जा रही है. पूनावाला को बृहस्पतिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी हिरासत मांगेगी.