बांग्लादेश के गृह मंत्री से मिले अमित शाह, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाया

(Pi Bureau)

नई दिल्ली. भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान से मुलाकात की। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने अल्पसंख्यक हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया। अमित शाह ने सीमा प्रबंधन और सामान्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की और सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आतंकवाद वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है, लेकिन आतंक के लिए वित्त पोषण (टेरर फाइनेंसिंग) उससे भी ज्यादा खतरनाक है। सुरक्षा ढांचे और वित्तीय व्यवस्था में प्रगति के बावजूद आतंकवादी युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आर्थिक संसाधन जुटाने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं।

बता दें, बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित मंत्रिस्तरीय तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। यह दो दिवसीय सम्मेलन है। शुक्रवार को इस सम्मेलन में 75 से ज्यादा देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 450 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।

About Bhavana