(Pi Bureau)
ट्विटर ने नया ‘ट्विटर ब्लू’ सब्सक्रिप्शन तब पेश किया जब कुछ हफ्ते पहले ब्लू टिक बैज के साथ ये सेवा शुरू की गई थी. हालांकि ट्विटर ब्लू का को प्रतिरूपण तैयार किये जाने का जोखिम तब भी था और इस वजह से यह सेवा बंद करनी पड़ी थी. अब, आधिकारिक संगठनों और ब्लू टिक वाले लोगों के बीच अंतर करने के लिए, ट्विटर ने एक गोल्डन टिक की शुरुआत की है.
यह गोल्डन टिक खरीदा नहीं जा सकता और केवल उन खातों को दिया जाएगा जो बड़े संगठनों के आधिकारिक हैंडल हैं. ट्विटर का गोल्डन टिक अब खातों के लिए पहले से ही रोल आउट हो रहा है. मंगलवार को ट्विटर की गोल्डन टिक सेवा का प्रभाव बड़े पैमाने पर देखने को मिला जब बड़े समाचार संस्थानों और संगठनों का ट्विटर ब्लू- रोल आउट होकर गोल्डन टिक में बदल गया.
हालांकि इस बीच ट्विटर ब्लू के लिए तय शुल्क अदा किये जाने की व्यवस्था, जिस पर विराम लगता नजर आ रहा था, इस नए फीचर के बाद एक बार फिर ब्लू चेकमार्क को बनाए रखने के लिए ट्विटर यूजर्स को भुगतान करना पड़ सकता है. इसकी संभावना इस तथ्य से भी लगाई जा सकती है कि अब तक ट्विटर के नए मालिक एलोन मस्क की प्रोफाइल पर भी गोल्डन टिक नहीं है.