(Pi Bureau)
लखनऊ, 21 नवंबर, उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में मेयर पद के लिए सबसे ज्यादा अपराधी व करोड़पति भारतीय जनता पार्टी ने उतारे हैं। अपराधियों को टिकट देने के मामले में बहुजन समाज पार्टी भी भाजपा से पीछे नहीं है।
एडीआर, यूपी इलेक्शन वाच की ओर से आज जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 16 नगर निगम में से 15 मे चुनाव लड़ रहे 195 मेयर पद के प्रत्याशियों मे से 20 पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अलीगढ़ के मेयर प्रत्याशियों के शपथपत्र का ब्यौरा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जा सका। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के 13 फीसदी, बसपा के 21 और आप के 8 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 29 फीसदी भाजपा के मेयर प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं।
एडीआर यूपी के मुख्य समन्वयक संजय सिंह ने बताया कि करोड़पतियों को टिकट देने के मामले में भी भाजपा सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश में मेयर का चुनाव लड़ रहे 38 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। भाजपा और बसपा के क्रमशः 79 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि सपा और कांग्रेस के क्रमशः 73 फीसदी मेयर पद के उम्मीदवार करोड़पति हैं।
आगरा से भाजपा प्रत्याशी नवीन कुमार जैन 409 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर हैं जबकि इसी पार्टी की इलाहाबाद से मेयर प्रत्याशी अभिलाषा 58 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं। झांसी से बसपा के मेयर उम्मीदवार ब्रजेंद्र व्यास डमडम महाराज की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है। देनदारी के मामले में 17 करोड़ रुपये के साथ अभिलाषा पहले स्थान पर हैं तो पांच करोड़ की देनदारी के साथ डमडम महराज दूसरे स्थान पर हैं।
आपराधिक मुकदमों के हिसाब से आगरा के निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी बशीर छह मामलों के साथ सबसे उपर हैँ। इस बार मेयर पद के लिए मैदान में उतरे 46 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा है।