मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, लोगों को हो रही परेशानी

(Pi Bureau)

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। इसके साथ ही वातावरण में घने कोहरे की चादर छाई होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह पालम में विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। वहीं, बीते दिन राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से पांच डिग्री कम है।मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह शीत लहर चलेगी और बहुत घना कोहरा होगा।

इसलिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी सोमवार को भी ठिठुरन रहेगी। इसके बाद मंगलवार से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। इससे पहले घना कोहरा होने के कारण शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे पालम एयरपोर्ट के पास दृश्यता महज 25 मीटर व सफदरजंग के पास दृश्यता 200 मीटर थी।

इससे पहले शनिवार को राजधानी के रिज एरिया में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम था। इस वजह से सात दिसंबर की सुबह पिछले दो वर्षों में सबसे अधिक ठंडी रही। पिछले कुछ समय से यहां का तापमान पहाड़ी राज्य के शहरों से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है। वहीं, हरियाणा के नारनौल और हिसार में यह क्रमश: 1.7 और 2.2 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे के कारण विमान और ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहा।

About Bhavana