सोने की कीमतों में आया बड़ा उछाल, जानें आज का ताजा भाव

(Pi Bureau)

सोमवार को सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। कई दिन के उतार-चढ़ाव के बाद आज सोने की कीमत आखिरकर 60,000 के पार हो गई। है। एमएक्ससी पर सोने की कीमतें 56,110 रुपये प्रति 10 ग्राम को छू गईं। आज इसमें 365 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह सोने का आल-टाइम हाई रेट है।

इस बीच चांदी की कीमत करीब एक प्रतिशत की तेजी के साथ 69,798 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर सोना सोमवार को आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हाजिर सोना 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1,878.55 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो 9 मई, 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है।

कहां तक जाएगा सोने का भाव

सोमवार 9 जनवरी को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट के चलते सोने का रेट मजबूत हुआ है। यह 103 के आसपास मंडरा रहा था। इसके साथ वैश्विक कच्चे तेल के बेंचमार्क में उछाल के बीच भारतीय रुपया अपने पिछले बंद भाव से 42 पैसे उछल गया।

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) शुक्रवार के बंद भाव से 328 रुपये बढ़कर 56,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। खुलने के बाद जल्द ही सोने की कीमत 56110 रुपये तक चली गई।

About Bhavana