जरुरी खबर: Google ने लिया बड़ा फैसला, बंद करने जा रही अपनी ये… सर्विस

(Pi Bureau)

18 जनवरी, 2023 तक अपनी क्लाउड गेमिंग सेवा Google Stadia को बंद कर रही है। ग्राहकों द्वारा अधिक उत्साह न दिखाने के बाद गूगल ने ये फैसला किया है। इन सेवाओं को यूजर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। गूगल को उम्मीद थी कि वह इन सेवाओं के दम पर जबरदस्त कमाई कर सकेगी।

आपको बता दें कि Google Stadia को अक्टूबर 2018 में एक बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था। नवंबर 2019 तक यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो गया। द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के इस फैसले के बाद कई पब्लिसर्स ने अपने गेम को अन्य प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने का फैसला किया है। कुछ प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को ये भी बताया है कि वे कैसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर गेम खेल सकते हैं।

शुरू हुई रिफंड की प्रकिया

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्टैडिया स्टोर से खरीदे गए ऐड-ऑन सामग्री के साथ Google स्टोर और गेम के माध्यम से खरीदे गए स्टैडिया हार्डवेयर को वापस कर रही है। रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि इस बदलाव के बाद रिफंड का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है और कंपनी 18 जनवरी, 2023 तक अधिकांश रिफंड सेटल कर सकती है।

About Bhavana