(Pi Bureau) कानपुर। निकाय चुनाव के पहले दौर का मतदान शुरू होते ही चुनाव में गड़बड़ी की बात होने लगी है। शहर के इवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
उनका कहना है कि मशीन में जो भी बटन दबाते हैं, वोट सीधा कमल को चला जाता है। सही वोट नहीं जाने पर सभी प्रत्यशियों और मतदाता में रोष है। लोगों का गुस्सा देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मंगाई गई।
बता दें कि वहां पर मौजूद एसीएम ने भी ये बात मानी है की घंटी का बटन दबाने से मतदाता जिसको वोट दे रहा है, उसको वोट जा नहीं रहा है। एसीएम ने मौके पर पहुंच कर मजिस्ट्रेड और आधिकारियों को दूसरी मशीन से वोटिंग कराने का आश्वासन दिया। साथ ही गड़बड़ मशीन को सील कर जांच करने का भरोसा भी लोगों को दिया।
एसपी का कहना है कि जो मशीन सही से काम नहीं कर रही थी, उसको बदलकर दूसरी लगवा दी गई है। इवीएम में गड़बड़ी को लेकर जब कैबनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी से बात की गई तो उनका जवाब था कि लोकसभा और विधानसभा ने भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे। शिकायत करने वाले निराश और हताश हो चुके हैं, इसलिए इस तरह की बात कर रहे हैं।