(Pi Bureau)
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यह सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। शुक्रवार को 56,850 रुपये के नए शिखर पर पहुंचने के बाद एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.15% बढ़कर 56,745 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी वायदा 0.6% बढ़कर 68,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
वैश्विक बाजारों में नरम डॉलर के समर्थन से सोना 0.3% बढ़कर 1,932.12 डॉलर प्रति औंस हो गया। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों ने भी कीमती धातुओं के रेट को बढ़ा दिया। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 24.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।
बरकरार है सोने के रेट में तेजी
सोने के दाम में नवंबर की शुरुआत से एकतरफा तेजी देखने को मिल रही है। 28 महीने के निचले स्तर 1,618 डॉलर प्रति औंस को छूने के बाद संकेतों पर फेडरल रिजर्व कम आक्रामक हो रहा था। इस बीच ग्रीनबैक और अमेरिकी ट्रेजरी की पैदावार में गिरावट आई। अमेरिका में बढ़ती मंदी, मुद्रास्फीति में कमी और श्रम बाजार में जारी फेड की नीतियों सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है
व्यापारियों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,938.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। उधर मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत बढ़ गई।