‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान फिर कंगना के साथ बड़ा हादसा

(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रणावत इन दिनों ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक फाइट सीन के दौरान कंगना काफी जख्मी हो गई और अचानक गिरने से उन्हें चोट लग गई है।

ये चोट उनके पैर में लगी है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।अब वो मुंबई लौटकर कुछ दिन शूटिंग से ब्रेक लेंगी।

बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग इन दिनों जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चल रही है। यहां रात के वक्त शूटिंग चल रही थी। इस दौरान फाइटिंग सीन फिल्माते हुए कंगना गिर गईं। उन्हें नजदीकी गोयल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

About Politics Insight