(Pi Bureau)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट पेश कर रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय एथलीट्स ने पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरी है। चाहे वह ओलंपिक हो या राष्ट्रमंडल खेल, भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों पर किए जा रहे खर्च का इसमें अहम योगदान रहा है। ऐसे में इस साल भी खेल बजट में बढ़तरी हो सकती है। पिछले साल भी स्पोर्ट्स बजट में 305 .58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
खेल बजट की बात करें तो कोरोना के दौरान इसमें भारी कटौती देखने को मिली थी। साल 2020-21 में खेल बजट 2826.92 करोड़ रुपये का था। 2021-22 में इसमें 230.78 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी यानी 2021-22 में खेल बजट 2596.14 करोड़ रुपये का था, जिसे रिवाइज कर 2757.02 करोड़ रुपये का कर दिया गया था। 2021 में ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए इसमें 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई। पिछले साल कुल खेल बजट 3062.60 का था।