पति के साथ यहां कुछ यूं मस्ती कर रही हैं बिपाशा, शेयर की HOT फोटों

(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। मुंबई बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर को काफी हॉलीडे पर जाना पसंद करते है । अब ये दोनों गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रहा है। हाल ही में करन ने बिपाशा के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की है, जिसमें दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।

वहीं, बिपाशा ने भी अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो फ्लोरोसेंट बिकिनी टॉप में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा करन ने स्विमिंग पूल का भी एक वीडिया शेयर किया है, जिस लग्जरी रिजॉर्ट में इन्होंने स्टे किया है।

About Politics Insight