जयपुर : नाहरगढ़ किले की दीवार पर लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी

(Pi Bureau) जयपुर। पद्मावती पर चल रहे विवाद के बीच नाहरगढ़ फोर्ट की दीवार से एक युवक का शव मिला है। शव के पास एक पत्थर पर संदेश लिखा हुआ है कि लोग पद्मावती के विरोध में पुतले जला रहे हैं लेकिन हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं। पुतलों की जगह हम खुद को खत्म कर रहे हैं। मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से देशभर में फिल्म का विरोध हो रहा है लेकिन अब फिल्म का विरोध जानलेवा मोड़ तक पहुंच गया है।
वहीं करणी सेना ने इस घटना की निंदा की और कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। जिस नाहरगढ़ के किले में युवक का शव लटका मिला उसे 1734 में महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था।

राजपूत समाज का आरोप है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। उसने कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। फिल्म को अभी सेंसर बोर्ड ने भी पास नहीं किया है। वही रिलीज से पहले ही फिल्म को कई राज्यों में बैन कर दिया गया है। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन अभी इस पर संशय बना हुआ है।

About Politics Insight