(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ चक्री तोलेती की फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म का टाइटल ‘गोलमाल इन न्यूयॉर्क’ रखा जाएगा। लेकिन अब खबर है कि कॉपीराइट्स के चलते फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है।
एक वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो अब प्रोड्यूसर वासु भगनानी फिल्म का नाम ‘गड़बड़ इन न्यूयॉर्क’ रख सकते हैं। कॉपीराइट्स वाले मामले के अलावा फिल्म का टाइटल बदलने की दूसरी वजह करन जौहर थे।
फिल्म में डबल रोल निभाने वाले करन जौहर रोहित शेट्टी की करीब हैं। वह जानते थे रोहित इस टाइटल से खुश नहीं हैं। क्योंकि यह उनकी ‘गोलमाल सीरीज’ से मिलता जुलता है।
खबर है कि करन ने फिल्म मेकर्स को अल्टिमेटम दिया था कि अगर वह फिल्म का नाम ‘गोलमाल इन न्यूयॉर्क’ रखेंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। करन ऐसा इसलिए कर रहे थे क्योंकि वह रोहित शेट्टी के करीबी हैं और वह उन्हें नाराज नहीं करना चाहते थे।
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. उनका कहना है कि फिल्म मस्ती से भरी है और यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।