आयकर विभाग ने AAP को भेजा नोटिस, पार्टी का जवाब- हमारा चंदा पवित्र

(Pi Bureau) नई दिल्‍ली । आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए आप पर 30 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दरअसल आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा है कि उन्‍होंने 13 करोड़ 16 लाख चंदे की रकम को चुनाव आयोग से छुपाया है।

जानकारी मुताबिक आयकर विभाग ने पार्टी के चंदे में अनियमितता पाई है। आयकर विभाग ने पार्टी ने पूछा है कि क्यों ने उससे ये रकम वसूली जाए।नोटिस में कहा गया है कि इन आरोपों के मद्देनजर विभाग आयकर कानूनों के अंतर्गत धारा 277 ए (सत्यापन में फर्जी तथ्य) और 276 सी (जानबूझकर कर देने से बचने) के तहत अदालत में अभियोजन शिकायत (आरोपपत्र) दाखिल करना चाहता है।

वहीं, आयकर विभाग के इस नोटिस पर आप नेताओं का कहना है कि हमारा चंदा पवित्र है और ये शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है। आप नेताओं के मुताबिक, आयकर का ये नोटिस बोगस और आधारहीन है। पार्टी का तर्क है कि हमें मिला चंदा पूरी तरह पारदर्शी।

About Politics Insight