टेंट सिटी पर अखिलेश यादव का सरकार पर तंज, ‘उद्घाटन करने बड़े-बड़े आए, समापन पर कौन आ रहा है?’

(Pi Bureau)

वाराणसी में तेज हवा, ओलावृष्टि व बारिश से टेंट सिटी को काफी नुकसान पहुंचा है। जिस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंगा किनारे बसी टेंट सिटी के क्षतिग्रस्त होने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने टेंट सिटी की दो फोटो ट्वीट कर लिखा कि समापन करने कौन आएगा। उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस शुरू हो गई।

टेंट सिटी में बुकिंग निरस्त, मरम्मत कार्य शुरू

बता दें कि तेज हवा, ओलावृष्टि व बारिश से टेंट सिटी में हुए नुकसान के बाद बुकिंग रद्द कर दी गई है। अब कॉटेज ठीक कराए जा रहे हैं। इसके लिए प्रयागराज से श्रमिक बुलाए गए हैं। सब कुछ ठीक होने के बाद दोबारा बुकिंग शुरू होगी।

बेमौसम बरसात से गंगा उस पार रेसी पर बसी टेंट सिटी के कई कॉटेज क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद टेंट सिटी में मौजूद लोगों को होटल में शिफ्ट में किया गया। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई थी। टेंट सिटी के अमित गुप्ता ने बताया कि कुछ कॉटेज को नुकसान हुआ था। इसे ठीक कराया जा रहा है। बुधवार को दिनभर काम हुआ। 30 से ज्यादा श्रमिक क्षतिग्रस्त कॉटेज को ठीक करने में जुटे हैं।

About somali