(Pi Bureau)
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ समेत 10 आरोपियों को प्रयागराज की विशेष अदालत में पेश किया गया। यह पहला मामला है, जिसमें अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। कोर्ट ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है।
उमेश पाल अपहरण मामले में दो दोषी करार दिए जाने के बाद माफी भाई अतीक अहमद और अशरफ आपस में गले मिल कर रोए. प्रयागराज में सड़क से सियासत तक रौब रखने वाले अतीक अहमद की दोषी करार होते ही आंखें नम हो गईं.
बता दें, राजू पाल हत्याकांड के एक मात्र गवाह उमेश पाल का 2006 में अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ भी शामिल है। उमेश पाल की बीती फरवरी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप भी अतीक अहमद पर है।
कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा
अतीक की पेशी के मद्देनजर कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को भी बिना जांच आने जाने नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ इस केस से जुड़े लोगों को ही कोर्ट परिसर तक आने की इजाजत है। इसके अलावा पुलिस अतीक के गुर्गों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है।
सोमवार को नैनी जेल पहुंचा था अतीक
अतीक अहमद 2019 से गुजरात की साबरमती जेल में बंद था। उसे सोमवार को सड़क के रास्ते प्रयागराज की नैनी जेल लाया, जहां उसे स्पेशल सेल में रखा गया है। अतीक के बैरक की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से सीधे लखनऊ मुख्यालय द्वारा की जा रही है।