(Pi Bureau) नई दिल्ली। हरियाणा भाजपा मीडिया समपर्क सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पद्मावती फिल्म विवाद में अम्मू ने ऐलान किया था कि जो भी निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाएगा उसको वो 10 करोड़ रुपए का इनाम देंगे।
इसके बाद भाजपा ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था। अम्मू भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभास बराला को चिट्ठी लिख अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी द्वारा किये गये व्यवहार से मन व्यथित है। सगंठन ने जो सम्मान व पद आपने मुझे दिया ओर सगंठन ने जो भी कार्य मुझे दिया वो मैंने दिल से किया।
हरियाणा के ही नही अपितु केन्द्र के अनेकों अनेक बरिष्ठ नेताओं के साथ 28 वर्षों से सगंठन के अनेको अनेक पदों पर रह कर कार्य करने का अवसर भाजपा ने मुझे दिया। प्रदेश भाजपा सगंठन में, प्रत्येक कार्य को जो आपने मुझे सौंपा वो मैंने मेहनत ओर लगन से किया।
अब मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नहीं रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के इर्दगिर्द कुछ अवांछित लोगों का एक समूह है जो उन्हें भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पिछले तीन सालों से दूर कर रहा है। भगवान उन्हें सदबुद्दी प्रदान करें।
मुझे उम्मीद है आप मेरे इस मैसेज को ही मेरे द्वारा दिये जा रहे, अपने पद से इस्तीफ़ा को ही मेरा पत्र समझेंगे ओर मन्जूर करेंगे। भाजपा मे साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूंगा।