(Pi Bureau) मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रैस तनुश्री दत्ता की छोटी बहन इशिता दत्ता ने 28 नवंबर को अपने सो-कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड एंड एक्टर वत्सल सेठ से गुपचुप शादी की। मुंबई के जुहू स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस मंदिर में ये कपल शादी के बंधन में बंध गए हैं।
इस शादी के बारे में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इनवाइट किया गया है जिसमें अजय देवगन, बॉबी देओल सहित बॉलीवुड और टॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स शामिल हैं।
फिल्म दृश्यम में इशिता ने अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले किया था। जल्द की अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आने वाली हैं
इशिता को लोग ‘दृश्यम’ (2012) में अजय देवगन की बेटी अनु सलगांवकर के रोल में देख चुके हैं। झारखंड के जमशेदपुर की रहनेवाली इशिता साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें एक टीवी चैनल के सीरियल ‘रिश्तों का सौदागर- बाजीगर’ में लीड करते देखा जा चुका है। इशिता इसमें अरुंधति त्रिवेदी का किरदार निभा रही हैं।