(Pi Bureau) नई दिल्ली। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 31 दिसंबर तक अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा। अगर आप ऐसा नहीं करने की गलती करते हैं तो आपका बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
SBI ने किया ट्वीट
बैंक ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है कि डिजिटल जिंदगी के लाभ उठाने के लिए अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक करें। इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है। जो ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से तब तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक नहीं किया जाएगा।
आपको होगा ये नुकसान
अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं किया है, तो फिर खाते में पड़े पैसे को न तो आप निकाल सकेंगे और न ही जमा करा सकेंगे। इसके अलावा बैंक खाते में फंड ट्रांसफर भी नहीं हो पाएगा। अगर आपके खाते से कोई लोन वगैरह भी चल रहा है तो फिर उसकी किस्त भी जमा नहीं हो पाएगी।