पाकिस्‍तान:: ईद के बाद भयंकर मारकाट की आशंका, गृह युद्ध के आसार, सेना तैनात !!!

(Pi Bureau)

ईद के बाद पाकिस्तान में भयंकर मारकाट शुरू हो सकती है. पाकिस्तानी सेना ने पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, ईरान और भारत पर आतंकवाद का इल्जाम लगाते हुए ईद के बाद आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर अनेक जगहों पर सेना तैनात की है. वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इसके जवाब में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे युद्ध थोपना चाहते हैं तो वे इस युद्ध को उनके घरों और सुरक्षित ठिकानों तक ले आएंगे. पाकिस्तान में सेना की जो बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की जा रही है उन पर पथराव और गोलीबारी की घटनाएं भी शुरू हो चुकी है.

पाकिस्तान में गृह युद्ध की आहट शुरू हो चुकी है. एक तरफ पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, ईरान और भारत पर पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर बलूचिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान से लगती सीमाओं या उनके प्रभाव वाले इलाकों में अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सैन्य टुकड़ी तैनात कर दी है. इस बाबत गुरुवार को पाकिस्तानी फौज के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल साहिर शमशेर मिर्जा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें ईद के बाद चलाई जाने वाली ऑपरेशन की जानकारी दी.

पाकिस्‍तानी सेना और ISI ने की है बड़े युद्ध की तैयारी

पाकिस्तानी सेना के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर इस ऑपरेशन की रूपरेखा बनाई थी जिसके आधार पर पाकिस्तानी प्रशासन ने ईद के बाद आतंकवाद के नाम पर बड़ा युद्ध चलाई जाने की घोषणा कर दी है. हालांकि पाकिस्तानी सेना द्वारा उठाए गए इस कदम का लगातार विरोध हो रहा है. पाकिस्तान में जारी एक वीडियो के मुताबिक पाकिस्तानी सेना द्वारा जो बख्तरबंद गाड़ियां बलूचिस्तान समेत अफगानिस्तान, ईरान सीमा पर तैनात की जा रही हैं, उन पर लोग पथराव और गोलीबारी की घटना कर रहे हैं. उसमें बैठे पाकिस्तानी सेना के जवान लड़ने की वजह खुद को बचा रहे हैं.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दी धमकी, कहा- अगर युद्ध थोपा तो…

उधर आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने के वरिष्ठ सदस्य उमर खुरासानी ने अपने ईद संदेश में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उमर खुरासानी ने कहा है कि अगर ईद उल फितर के बाद पाकिस्तान आदिवासी क्षेत्रों में तथा अन्य इलाकों में जैसा कि उन्होंने आम आवाम के दमन की योजना बनाई है; अपना अभियान शुरू करता है तो इसके जवाब में पाक तालिबान उनके खिलाफ युद्ध करेगा. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अपनी चेतावनी में स्पष्ट रूप से कहा कि हम पहले ही दुश्मन को कार्रवाई में दिखा चुके हैं कि हम उनके घरों से लेकर उनके स्वर्ग समझे जाने वाले पंजाब तक कुछ भी कर सकते हैं. हम अभी भी यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर वह फिर से आदिवासी क्षेत्रों (एक्स-एफएटीए) में लोगों पर युद्ध थोपने की कोशिश करते हैं, तो हम इस युद्ध को उनके घरों और सुरक्षित ठिकानों तक ले आएंगे. अपने संदेश में उमर खुरासानी ने अफगानिस्तान में दुनिया की एकमात्र शुद्ध इस्लामी सरकार के लंबे जीवन के लिए अल्लाह से प्रार्थना की.

ईद के बाद पाकिस्‍तान में गृह युद्ध की आशंका

ध्यान रहे कि अफगानिस्तान में तालिबान की जीत से उत्साहित होकर अब आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान भी पाकिस्तान में शरिया के मुताबिक शासन चाहता है और यही कारण है कि वे लगातार पाकिस्तान में जगह-जगह आतंकवादी हमले कर रहा है. माना जा रहा है कि ईद के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाए जाने वाले इस ऑपरेशन के चलते पाकिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है.

About somali