नवसारी में ‘अजान’ की आवाज सुन मोदी ने 2 मिनट तक रोका भाषण

(Pi Bureau) अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे नरेंद्र मोदी ने नवसारी में ‘अजान’ के दौरान भाषण रोक दिया। ‘अजान’ पूरी होने तक (लगभग दो मिनट) वह बिल्कुल शांत रहे।

नरेंद्र मोदी की बुधवार को चार रैलियां थी। इसमें नवसारी में उनकी एक रैली थी। वह भाषण दे रहे थे तभी उन्हें ‘अजान’ की आवाज सुनाई दी। इसे सुनते ही वह रुक गए और जब तक ‘अजान’ चलता रहा वह चुप रहे।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने ‘अजान’ की आवाज सुन रैली रोकी हो। इससे पहले साल 2016 में पश्चिम बंगाल की एक चुनावी रैली में उन्होंने भाषण रोक दिया था।

वह सभा स्थल पर करीब पांच मिनट बिल्कुल शांत रहे थे।वहां उन्होंने कहा था कि वह किसी की प्रार्थना में व्यवधान नहीं डालना चाहते हैं। इसीलिए ‘अजान’ के दौरान चुप रहा।

About Politics Insight