यश चोपड़ा के घर बजेगी शहनाई, उदय चोपड़ा ने किया शादी का फैसला

मुंबई : दिवंगत मशहूर फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के परिवार में शहनाई बजने वाली है. मीडिया ख़बरों के अनुसार यश चोपड़ा के दूसरे और छोटे बेटे उदय चोपड़ा की शादी होने वाली है. जल्द ही उदय चोपड़ा फिल्म अभिनेत्री नार्गिस फ़ाकरी से शादी करने वाले हैं. बता दें नर्गिस और उदय काफी दिनों से एक दूसरे के साथ अपना समय बिताते हुए देखे जा रहे थे. लेकिन अब नारगिस फाखरी और उदय चोपड़ा ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है.

About Politics Insight