(Pi Bureau) नई दिल्ली। GDP आंकड़े के आने से पहले बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 453.41 अंक यानि 1.35 फीसदी गिरकर पर 33,149.35 और निफ्टी 134.75 अंक यानि 1.30 फीसदी गिरकर 10,226.55 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 60.26 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 33,542.50 पर और निफ्टी 28.60 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर 10,332.70 पर खुला था।
बैंक निफ्टी में भारी गिरावट
बैंक शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाया और बैंक निफ्टी में करीब 450 अंकों की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप शेयरों पर दबाव दिखा और इसका इंडेक्स 20 हजार के नीचे फिसल कर बंद हुआ। सेक्टर्स की बात करें तो आज तेल-गैस, मेटल, बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा
बिकवाली रही। आज के कारोबार में बॉश, गेल, बजाज ऑटो, और एनटीपीसी में बढ़त देखने को मिली तो यूपीएल, हिंडाल्को, रिलायंस, टाटा स्टील में कमजोरी आई।
एक्सपायरी के दिन तगड़ी पिटाई के बीच आज 10,250 के नीचे एक्सपायरी हुई। कमजोर एशिया और एफआईआई की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया। रुपए की कमजोरी और मुनाफावसूली ने भी बाजार का मूड बिगाड़ दिया। बैंको में भारी बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी ने 450 प्वाइंट गिर कर बंद हुआ।