(Pi Bureau)
प्रदेश में अब कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। 49 दिन बाद कोरोना के एक दिन में 100 से कम मरीज मिले हैं। 20 मार्च से लगातार 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे थे। 19 अप्रैल को तो एक दिन में 910 नए मरीज मिले थे। वहीं बीते 24 घंटे में 62 नए मरीज मिले हैं और इसके मुकाबले कहीं ज्यादा 161 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस घटकर 1,212 हैं।
सबसे ज्यादा 261 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। गौतमबुद्ध नगर में 100, मेरठ में 65, गाजियाबाद में 60 और लखीमपुर खीरी में 45 सक्रिय केस हैं। अब 40 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 10 से कम रोगी हैं। वहीं 29 जिलों में कोरोना के पांच या उससे कम मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। जो 161 मरीज स्वस्थ हुए हैं, उनमें 29 रोगी लखनऊ और 24 मरीज फतेहपुर के हैं। वहीं 23 मरीज गौतमबुद्ध नगर में और 11 मरीज गाजियाबाद में स्वस्थ हुए हैं। अब रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोगियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है।