विक्ट्री डे पर व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी, कहा- ‘आज हमारे खिलाफ एक असल युद्ध छेड़ा गया है’ !!!

(Pi Bureau)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को के ‘रेड स्क्वायर’ पर देश की विजय दिवस परेड को संबोधित करते हुए दावा किया कि रूस के खिलाफ ‘एक वास्तविक युद्ध’ छेड़ा गया है. वह यूक्रेन में युद्ध के संदर्भ में यह बात कह रहे थे जिसे क्रेमलिन पश्चिम के साथ छद्म संघर्ष के तौर पर चित्रित करता है. पुतिन ने कहा, ‘आज सभ्यता एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर है. हमारी मातृभूमि के खिलाफ एक वास्तविक युद्ध छेड़ा गया है.’

पुतिन ने कहा कि पश्चिम में वे भूल गए हैं कि राक्षसी वैश्विक बुराई को किसने हराया. उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि श्रेष्ठता की कोई भी विचारधारा घृणित, आपराधिक और घातक है, लेकिन पश्चिमी अभिजात वर्ग अभी भी उनकी असाधारणता के बारे में बात करते हैं.’

विरोधियों को चेतावनी देते हुए पुतिन ने कहा कि रूस के विरोधियों का लक्ष्य और कुछ भी नहीं है, बल्कि अपने देश के विघटन और विनाश को हासिल करना है. उन्होंने विजय दिवस परेड के अपने भाषण में यूक्रेन पर रूसी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कीव तख्तापलट और पश्चिम के हाथों सौदेबाजी के जाल में फंस गया है.

उन्होंने परेड में मौजूद उन सैनिकों का स्वागत किया जो यूक्रेन में जंग लड़ रहे हैं. पुतिन ने अपने संबोधन के समापन में कहा, ‘रूस के लिये. हमारी बहादुर सशस्त्र सेनाओं के लिए. जीत के लिये.’

About somali