(Pi Bureau) मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के नगरीय चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे शुरु हो गई। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में मतगणना केंद्र पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस कार्रवाई में 4 युवक जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मतगणता में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिकाओं और 438 नगर पंचायतों में 12,647 पदों के लिए 79,113 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। नगर निगमों के लिए मतदान ईवीएम से हुआ जबकि नगर पालिका क्षेत्रों के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया । 2012 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार 74 जिलों में 6 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि सभी नतीजे देर रात तक आ जाने की सम्भावना है। 3 चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगरपालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों का चुनाव 22, 26 और 29 नवम्बर को मतदान हुआ था। अयोध्या,मथुरा-वृन्दावन,सहारनपुर और फिरोजाबाद में नगर निगम के रूप में पहली बार चुनाव हुआ।