SL vs AFG 2023: 15 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम का हुआ एलान,  IPL के बाद श्रीलंका के खिलाफ Rashid Khan दिखाएंगे अपनी फिरकी का कमाल…

(Pi Bureau)

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच 2 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आईसीसी मेंस विश्व कप 2023 की तैयारियों को लेकर ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है।

इस कड़ी में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने 15 सदस्यी टीम के अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है। युवा स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रहमान को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

रअसल, अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान करते हुए 4 खिलाड़ियों को रिजर्व कैटेगरी में शामिल किया है, जिसमें शाहदुल्लाह कमल, यामिन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदीन नायब का नाम शामिल है। बता दें कि अफगानिस्तान वनडे टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी है, जबकि रहमत शाह को उपकप्तान बनाया है। इस सीरीज का आागाज 2 जून से होगा जो कि 7 जून तक खेला जाएगा।

बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर लिया है, जबकि श्रीलंका को क्वालीफायर्स मैच खेलने है। हशमतुल्ला की टीम के पास इस समय वनडे गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले गेंदबाज हैं, जिसमें राशिद खान (छठे), मुजिब उर रहमान (8वें) और मोहम्मद नबी (10वें पायदान) पर मौजूद हैं।

हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ का कहना है कि कुछ युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देकर अच्छा लग रहा है। हमारी टीम पहले से ही विश्व कप के लिए अच्छी फॉर्म में है, लेकिन हम ज्यादा-से-ज्यादा तैयारी करना चाहते है, ताकि हमें एक अच्छी टीम मिल सके।

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़द्रन, रियाज़ हसन, नजीबुल्लाह ज़द्रान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक।

About Bhavana