(Pi Bureau)
भीषण गर्मी में वाटर पार्क जाने को मिले मुफ्त तो मजा ही मजा है, जी हां अब लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड से लखनऊ के लोग आनंदी वाटर पार्क, आनंदी मैजिक वर्ल्ड में फ्री एंट्री पा सकेंगे। इसके लिए दोनों पार्टी के बीच में एमओयू साइन हुए हैं। इसके अलावा सामान्य स्मार्ट कार्ड पर भी 20 फीसदी की छूट मिलेगी। अभी आनंदी वाटर पार्क और आनंदी मैजिक वर्ल्ड में 800 और 1100 रुपये एंट्री फीस है।
लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड पर महीने भर की यात्रा संग वाटर पार्क में गर्मी से राहत पाने का मौका लखनऊ वासियों को मिलेगा। यूपी मेट्रो का पिछले साल एक अनुबंध किया गया था इसमें सुपर सेवर कार्ड खरीदने वाले यात्रियों को आनंदी मैजिक वर्ल्ड या आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश मिल सकता है। जिसके बाद मेट्रो यात्री अब सुपर सेवर कार्ड खरीद कर मात्र 1400 रुपये में पूरे महीने यात्रा तो कर सकेंगे साथ ही आनंदी मैजिक वर्ल्ड एवं आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश का आनंद भी ले सकेंगे। सामान्य रूप से वाटर पार्क की एंट्री फीस 800 से 1100 रुपये है।