(Pi Bureau)
मंगलुरु से दुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान के पक्षी से टकराने के बाद बड़ा हादसा टल गया है। मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) के रनवे पर दुबई जा रहा इंडिगो का यह विमान जैसे ही पक्षी से टकराया, लोगों में अफरातफरी मच गई और उड़ान रद्द करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। पक्षी विमान के एक पंख से टकराया, जो उड़ान भरने के लिए बिल्कुल तैयार था। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और फ्लाइट रद्द कर दी गई। घटना के बाद 160 यात्रियों को विमान से उतारा गया।
इस घटना से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। बाद में, यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट से दुबई जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, जो बेंगलुरु से आई थी।
फिलहाल, तकनीशियनों द्वारा ग्राउंडेड फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है। MIA के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि 6E 1467 IXE-DXB टैक्सीवे से रनवे में प्रवेश करते ही एक पक्षी से टकरा गई। पायलट ने एटीसी को इसकी सूचना दी। सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और पूरी तरह से इंजीनियरिंग निरीक्षण के लिए विमान को जमीन पर विमान (एओजी) घोषित किया गया।