निकाय चुनाव में नहीं चला अभिनय का जादू, हार गई नवाजुद्दीन की भाभी

(Pi Bureau)मुजफ्फरनगर। अपने अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जादू यूपी के निकाय चुनाव में नहीं चल सका। नवाजुद्दीन की भाभी शबा सिद्दीकी निकाय चुनाव हार गई। अपनी भाभी की जीत के लिए वोट मांगने खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी आए थे।

उन्होंने मुजफ्फरनगर की सड़क पर उतरकर रोड शो तक किया था। बता दें कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना नगर पंचायत सीट पर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही शबा सिद्दीकी 791 वोट पाकर पांचवे नम्बर पर रहीं। भाजपा की बाला त्यागी इस सीट पर 8959 वोट पाकर व‍िजयी हुईं। कांग्रेस की रिहाना 7208 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही। वैसे तो पूरे ही प्रदेश में सपा का प्रदर्शन बुरा रहा। पार्टी एक भी मेयर सीट कब्‍जा न कर सकी। लेकिन यहां पर नवाजुद्दीन की वजह से इस सीट की खासी चर्चा थी।

About Politics Insight