मानुषी ने कोहली से पूछा सवाल, मिला शानदार जवाब

नई दिल्ली : गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने हाल ही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली भारत की मानुषी छिल्लर से मुलाकात की. दरअसल एक मीडिया इवेंट के दौरान मानुषी को स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंच पर आए थे. इवेंट के दौरान मानुषी ने विराट से एक सवाल भी किया. मानुषी ने कहा आप देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं आपने समाज को बहुत कुछ दिया है. देश में कई ऐसे यंग क्रिकेर्ट्स हैं जो कि आपसे प्रेरणा लेते हैं आप उनको क्या संदेश देना चाहेंगे? मानुषी के इस सवाल पर वि‍राट ने जवाब दिया, मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि जब कोई खि‍लाड़ी मैदान में होता है तो उसे सच्चा होना चाहिए. विराट ने आगे कहा, ‘मैंने कभी भी किसी की तरह बनने की कोशि‍श नहीं की और ना ही किसी के लिए खुद को बदला. विराट के इसी जवाब पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

About Politics Insight