MSD: जबरा फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई माही की तस्वीर, विवाह की चुनी अनोखी तारीख; आप भी कहेंगे- वाह… 

(Pi Bureau) 

धोनी का यह जबरा फैन छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम दीपक पटेल है। दीपक बचपन से ही धोनी को अपना आदर्श मानता है और वह भी क्रिकेट खेलता है।

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में एक फैंस तो दीवनगी की सारी हदें पार कर गया। दरअसल, उसने अपनी शादी के कार्ड पर अपनी तस्वीर की जगह धोनी की तस्वीर छपवाई है। इसके अलावा उनकी जर्सी नंबर को भी लिखवाया है। शादी का कार्ड अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

धोनी का यह जबरा फैन छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम दीपक पटेल है। दीपक बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता है और वह भी क्रिकेट खेलता है। दीपक ने खुलासा किया है कि उसने धोनी को देखकर ही कप्तानी की बारीकियां सीखी हैं और गांव की टीम का नेतृत्व करते हैं।

दीपक की शादी होने वाली है। दीपक ने अपनी शादी के कार्ड पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की तस्वीर छपवाई है। साथ ही जर्सी नंबर-7 भी लिखवाया है। दरअसल, 7 जून को दीपक की शादी होनी है। दीपक की इस दीवानगी को देखकर सब हैरान हैं। वहीं, दीपक की शादी का कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

गौरतलब हो कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पांचवां खिताब जीता। पूरे सीजन के दौरान धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी देखने को मिली थी। चेन्नई के हर मैच में भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में उपस्थित हो रहे थे। बता दें कि मुंबई की कोकिलाबेन अस्पताल में धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई है। आईपीएल मैच के दौरान उन्हें इससे पीड़ित देखा गया था।

 

About Bhavana