बुर्का पहनने के कारण लंदन में मुस्लिम युवती के साथ हुआ भेदभाव

नई दिल्ली : ब्रिटेन के एक मैकडोनाल्ड रेस्तरां में मुस्लिम युवती के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. ख़बरों के अनुसार युवती के बुर्का पहनने के कारण आर्डर देने से रोक दिया गया. हालांकि बाद में रेस्तरां ने घटना पर माफी मांग ली.

खबर के अनुसार यह घटना उत्तरी लंदन के होलोवे स्थित मैकडोनाल्ड के एक रेस्तरां की है, जहाँ बुर्का पहने 19 वर्षीय युवती से एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अगर वह आर्डर देने के लिए कतार में लगना चाहती है तो उसे अपना बुर्का उतारना होगा. इस पर युवती ने इसका विरोध किया. युवती ने कहा कि वह बुर्का धार्मिक वजहों से पहनती है और इसमें मुझे कोई शर्मिदगी नहीं है. मैं कतार में लगूंगी और अपना पसंदीदा व्यंजन लूंगी. इस दौरान जब एक अन्य ग्राहक ने दखल देने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मी ने उससे कहा कि यह आपका काम नहीं है. रेस्तरां ने बाद में एक बयान में कहा कि हम सभी धर्मो के ग्राहकों का स्वागत करते हैं और इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.

About Politics Insight