PM Modi US Visit: जैक डॉर्सी के भारत पर लगाए आरोप पर टेस्ला के CEO मस्क ने कही ये बड़ी बात……!!!

(Pi Bureau)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। यहा उनसे मंगलवार को तमाम बड़ी हस्तियों ने एक-एक करके मुलाकात की। इस दौरान, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मोदी से मिले और कई मुद्दों पर बात हुई। भारत के पीएम से मिलने के बाद मस्क ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं और वह भविष्य को लेकर उत्साहित हैं।

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ट्वीटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत पर जो आरोप लगाए थे उसपर क्या विचार है, तो मस्क ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया को स्थानीय सरकार के नियमों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

दरअसल, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने हाल ही में भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए एक बड़ी बात कही थी। उनके मुताबिक सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्विटर पर हो रहे विरोध प्रदर्शन करने वाले अकाउंट्स को बैन करने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने उन पर दबाव बनाया था।

मस्क ने कहा कि अगर देशों की सरकार के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो एक ही विकल्प होगा कि ट्वीटर को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जो बेहतर होगा वो हम कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बचाने का एकमात्र तरीका है कि किसी भी देश में उनके कानूनों का पालना करना। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इससे अधिक करना असंभव है।

टेस्ला के भारत में प्रवेश करने पर एलन मस्क ने कहा कि हम अगले साल भारत घूमने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ला जल्द भारत में दिखाई देगी। मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे।

मस्क ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए हमसे आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मोदी का प्रशंसक हूं। मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के लिए बढ़िया है।

About somali