(Pi Bureau)
मुंबई : बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर चाहें जितने दावे कर लें कि वह बिंदास है और बिना किसी के डरे अपनी बात रख देती हैं. लेकिन हाल ही में बेबो का यह दावा झूठा साबित हुआ. भले ही करीना कपूर और शाहिद कपूर मीडिया के सामने यह दिखाने की कोशिश करें कि उन्हें एक दूसरे का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऐसा है नहीं और इसका नमूना हाल ही में तब देखने को मिला, जब एक अवॉर्ड समारोह के दौरान करीना मीडिया से बात कर रही थीं और अचानक वहां पर शाहिद आ गए करीना ने जैसे ही शाहिद को देखा उनका चेहरा उतर गया. पहले खुशी-खुशी अपनी ड्रेस और बेटे के बारे में बात कर रहीं बेबो अचानक चुप हो गईं और उन्होंने अपने मैनेजर से बात खत्म करने और वहां से चलने का इशारा किया. जैसे ही उनका मैनेजर कुछ करता, वह बिना किसी को कुछ कहे वहां से निकलने लगीं. यही नहीं शाहिद भी मंच पर जाने के बजाए चुपचाप मीडिया के पीछे जाकर खड़े हो गए और करीना के वहां से जाने का इंतजार करने लगे. सालों बाद भी करीना और शाहिद एक-दूसरे को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं, ये तो उन्हीं को पता होगा.
बता दें करीना कपूर का सैफ अली खान के साथ शादी से पहले शाहिद कपूर के साथ भी अफेयर रह चुका है. शाहिद के साथ अपने पुराने रिश्तों को भुलाकर करीना ने उड़ता पंजाब में शाहिद के साथ काम भी किया लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि अब ये दोनों एक दूसरे से आँख तक नहीं मिलाना चाहते हैं. इस बात का जवाब तो शाहिद और करीना ही दे सकते हैं.