(Pi bureau)
उत्तर भारत सहित पहाड़ी राज्यों में आसमान से बारिश कहर बनकर बरस रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को भी कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तराखंड, बिहार और दिल्ली के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, सरकार ने भी अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
भारी बारिश को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को लेकर अहम फैसला लिया है। पंजाब के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 16 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इससे पूर्व 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था।
दिल्ली में बाढ़ से स्थिति बिगड़ती जा रही है। डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्ली के सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है।