पीएम मोदी ने देश का दौरा समाप्त करने के बाद लिखा प्यारा संदेश, बताया- मोहम्मद बिन जायद को सच्चा दोस्त

(Pi bureau)

पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच वार्ता द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए।

दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा,”विश्व को बेहतर बनाने के लिए दोनों देश कई क्षेत्रों में काफी मेहनत कर रहे हैं। यूएई में गर्मजोशी से मेरी स्वागत के लिए मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं।” हर भारतीय आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।

बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को लेकर जानकारी साझा की है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक,दोनों नेताओं के बीच व्यापार और निवेश, फिनटेक, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु कार्रवाई, उच्च शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। बैठक के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

 

About Bhavana