मुंबई : प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, अलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ ये बॉलीवुड के वो नाम है जो फिल्मों में बिकनी पहने नजर आ चुकी हैं, लेकिन क्या आपने टीवी शोज में काम करने वाली छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं को देखा है. नहीं देखा तो यहाँ देखिये टीवी शोज में काम करने वाली संस्कारी बहुओं का बिकनी अवतार-
- “क्योंकि सास भी बहू थी” टीवी सीरियल के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाली कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर की थीं जिसमें वो बिल्कुल जुदा लग रही थीं. बता दें कश्मीरा शाह मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी हैं.
- “कसम से” के साथ अभिनय की शुरुआत करने वाली रोशनी चोपड़ा इससे पहले फैशन डिजाइनर रहीं थी और मॉडलिंग के बाद क्रिकेट मैचों के लिए टीवी पर होस्ट भी करती थीं.
- “जेनी और जूजू” एवं “मिले जब हम तुम” के साथ टीवी में फेमस हुई नविना जब बिकिनी अवतार में आई थीं तो सोशल मीडिया में छा गई थीं नविना.
- “देवों के देव महादेव” में पार्वती का रोल निभाने वाली सोनारिका भदौरिका ने जब बिकिनी अवतार में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थीं तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल ही कर दिया था.
- “राधिका’ में छोटी बहू का किरदार निभाने वाली रुबिका देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं लोकिन जब वो बिकनी के साथ बोल्ड लुक में नजर आई थीं तो हर जगह रुबिका के ही चर्चे हो रहे थे.
- “नागिन” नामक टीवी सीरियल में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिखती हैं और वो बोल्ड अवतारों में बहुत कम नजर आई हैं. मौनी रॉय ने जब शिकागो से अपने बिकनी अवतार की तस्वीरें शेयर की थीं तो सोशल मीडिया में हलचल मच गई थी और उनकी तस्वीरों को लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया था.