पुलिस वाले के गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, क्या आपने सुना ?

आधुनिक युग में सोशल मीडिया हर किसी के लिए अपनी बात कहने का माध्यम बन गया है. सोशल मीडिया पर आप कुछ भी अपलोड कीजिये उसको लोगों तक पहुँचने में और आपको लोकप्रिय होने में समय नहीं लगता है. पुलिस वालों को अपने अक्सर एनकाउंटर करने के बाद मशहूर होते देखा होगा लेकिन अब एक ऐसा पुलिस वाला है जो अपने गाने से सोशल मीडिया पर मशहूर हो रहा है. महाराष्ट्र के इंस्पेक्टर संघपाल तायडे की आवाज में वो जादू है जिसके आगे अच्छे-अच्छे सिंगर फीके पड़ने लगे हैं. तो देर किस बात की है, संघपाल ताडये की आवाज में सुनिये मोह मोह के धागे-

देखें वीडियो-

 

About Politics Insight