(Pi bureau)
एलन मस्क ने दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदा था। मालिक बनने के बाद से एलन मस्क ने Twitter में एक-एक करके कई सारे बदलाव किए। एलन मस्क का शुरू से ही एक लक्ष्य रेवेन्यू जेनरेट करना है, क्योंकि Twitter लंबे समय से घाटे में चल रहा है। घाटे को कम करने के लिए मालिक बनने के बाद एलन मस्क से सबसे पहले छंटनी शुरू की। एक साल पहले Twitter में जितने लोग काम करते थे, आज उसके बाद आधे लोग बचे हैं। एलन मस्क रेवेन्यू के लिए ट्विटर के लोगो यानी चिड़िया की नीलामी भी कर चुके हैं। अब एलन मस्क ने Twitter का नाम ही बदल दिया है। ट्विटर को अब एक्स (X) के नाम से जाना जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं उन बदलावों पर जो एलन मस्क के मालिक बनने के बाद हुए हैं।
ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सबसे बड़ा और सबसे पहला बदलाव ब्लू टिक को शुल्क आधारित करके किया। पहले ब्लू टिक कुल छह कैटेगरी में मिलता था जिनमें सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स शामिल थे। फ्री वाले ब्लू टिक को लिगेसी ब्लू चेक (legacy blue checks) कहा जाता था जो कि कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेशन मॉडल था। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये चुकाने होंगे। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के साथ लंबे वीडियो को शेयर करने, लंबे ट्वीट करने, ट्वीट करने के बाद भी एडिटिंग और फॉर्मेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
एलन मस्क ने हाल ही में मोनेटाइजेशन फीचर लॉन्च किया है और इसका पेमेंट भी कई यूजर्स को मिल चुका है। इस फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते हैं जिसके बाद विज्ञापन के बदले कंपनी यूजर्स को पैसे देगी। इसके लिए कई सारी शर्तें भी हैं जिनमें पहली शर्त अकाउंट के साथ ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन होना है। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में हर माह में पांच मिलियन या इससे अधिक ट्वीट इंप्रेशन होना जरूरी है।
एलन मस्क ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि ट्वीट देखने पर भी पाबंदी लगा दी है। एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक वाले यूजर प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे, जबकि बिना ब्लू टिक वालों के लिए यह लिमिट 600 पोस्ट तक ही है। एलन मस्क ने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है जिसे बड़े पैमाने पर डाटा चोरी और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है। ऐसे में अब ट्विटर से यूजर्स भागने लगे हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज भेजने पर भी पाबंदी लगा दी है। एलन मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। एलन मस्क ट्विटर डीएम को ट्विटर ब्लू सर्विस में शामिल कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने Twitter ब्लू की सर्विस नहीं ली है तो आप किसी को मैसेज नहीं कर पाएंगे। एलन मस्क का कहना है कि स्पैम पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत आज यानी 22 जुलाई से हो गई हैं।