गुजरात चुनाव : आज शाम थम जायेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

नई दिल्ली : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नौ दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार 7 दिसम्बर को शाम पांच बजे थम जाएगा. पहले चरण का मतदान 19 जिलों में नौ दिसंबर को होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सत्तारूढ भाजपा ने सभी 89 सीटों पर जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने 87 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. बसपा ने 64, सपा ने चार, श्री वाघेला के जन विकल्प मोर्चा ने 48, आप ने 21, जदयू ने 14, राकांपा ने 30 और शिवसेना ने 25 प्रत्याशी उतारे हैं. कुल 443 निर्दलीय भी मैदान में हैं.

About Politics Insight