(Pi bureau)
मानसून का सीजन देशभर में आफत की बरसात लेकर आया है। एक तरफ जहां लगातार बारिश की वजह से जलभराव की समस्या होने लगी है, तो वही इस मौसम में कई सारी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी मानसून का कहर जारी है। बीते दिनों जहां राज्य में लगातार आई फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी, तो वहीं अब यहां डेंगू के एक खतरनाक स्ट्रेन ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से राज्य के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, गंभीर विषय यह है कि डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच के दौरान राज्य में इस बीमारी के खतरनाक स्ट्रेन DENV-2 का पता चला है। विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू का यह स्ट्रेन हमारे लिए काफी हानिकारक हो सकता है। साथ ही इसकी वजह से रक्त स्त्रावी बुखार होने का खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में आज जानेंगे इस बीमारी के लक्षण और इससे बचाव के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
क्यों खतरनाक है डेंगू का नया स्ट्रेन
डेंगू वायरस के सीरोटाइप DENV-2, DENV-3 और DENV-4 में से DENV-2 को ज्यादा गंभीर माना जाता है। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी मृत्यु दर ज्यादा नहीं होती, लेकिन अगर यह दूसरी बार होता है, तो अक्सर जानलेवा साबित होता है। डेंगू का यह स्ट्रेन बुखार के अलावा सामान्य डेंगू संक्रमण के दो या उससे अधिक लक्षण पैदा कर सकता है।
डेंगू DENV-2 के लक्षण
तेज बुखार
सिरदर्द
मतली
उल्टी
आंखों के पीछे दर्द
ग्रंथियों में सूजन
दाने के साथ-साथ मांसपेशियों
हड्डियों या जोड़ों में दर्द
शौच या उल्टी के साथ खून