मुंबई : अपने ग्लैमरस स्टाइल को लेकर ख़बरों में रहने वाली नव्या नवेली आज 20 साल कि हो गईं हैं. नव्या महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन हैं. नव्या ने 7 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. नव्या के बर्थडे के मौके पर उनके मामा अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने लिखा कि ‘तुम कब इतनी बडी हो गईं जितनी बड़ी तुम आज हो, तुम कब इतनी बड़ी हो गईं कि कभी तुम्हें एयरपोर्ट पर मामू लेने आते थे और अब तुम उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने आती हो?
अभिषेक ने लिखा तुम कब इतनी बड़ी हो गईं कि मामू तुम्हें शॉपिंग करवाते थे और अब तुम मेरी ऑफिशियल शॉपर बन गई हो? तुम कब इतनी बड़ी हो गईं कि कभी मामू तुम्हें गाना गाकर सुलाते थे और अब हम सारी रात डांस करते हुए बिताते हैं. अब मामू तुम्हें वैसे ट्रीट नहीं कर सकते जैसे बचपन में किसी शैतान बच्ची की तरह किया करते थे? जन्मदिन मुबारक मेरी पसंदीदा लेडी, मामू तुमसे बहुत प्यार करते हैं
नव्या नवेली नंदा की कुछ तस्वीरें जिनको लेकर वो चर्चा में रहीं-
1- अभिनेता शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन के साथ नव्या
2- बीच पर बिकनी पहने हुए नजर आईं नव्या-
3- बिकनी पहनकर मस्ती करते हुए नव्या