(Pi Bureau) मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड हो या हॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की दमदार एक्टिंग का लोहा सभी मानते हैं। पूरी दुनिया में उनके हजारों-लाखों फैन्स हैं। जो उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं।
ये फैन्स उन्हें मैसेज और मेल तक किया करते हैं। लेकिन ठहरिये, अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो सभी ईमेल पढ़ती हैं तो आप गलत हैं। प्रियंका उन लोगों में शुमार हैं जो अपने ईमेल चेक नहीं करती हैं।
उनके पास इतना टाइम नहीं होता है कि वो अपने ईमेल चेक करे। इस बात का खुलासा क्वांटिको के एक्टर एलन पावेल ने किया है। एलन ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके मोबाइल में 2,57,623 ईमेल अनरीड दिख रहा है।
Guys … guys … don’t ever email @priyankachopra … she apparently NEVER reads it! This is is… https://t.co/QA00cEn5E6
— Alan Powell (@alanpowell10) December 6, 2017
एलन ने कैप्शन में लिखा- प्रियंका चोपड़ा को कभी ईमेल मत भेजिएगा, वे कभी इन्हें नहीं पढ़ती हैं। वैसे एलन के इस पोस्ट पर यूजर्स ने कई रिट्वीट किए। जिसमें एक ने कहा मेरे पास भी ढेरों अनरीड मेल है मैं क्यों नहीं फेमस हूं।