बेहद शर्मनाक! शराब माफिया ने महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया

(Pi Bureau) नई दिल्ली। राजधानी में महिला आयोग की वॉलेंटियर (33) को बेइज्जत करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नरेला इलाके में अवैध शराब बेचने की शिकायत के बाद पुलिस-डीसीडब्ल्यू की कार्रवाई से माफिया नाराज थे। बदला लेने के लिए उन्होंने गुरुवार को महिला को बीच सड़क पर जमकर पीटा। आरोपियों ने उसके कपड़े तक फाड़ डाले।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि माफियाओं ने महिला को लोहे की रॉड से पीटा और न्यूड कर गलियों में घुमाया। पुलिस कब तक शराब माफियाओं का साथ देती रहेगी। उधर, शुक्रवार को पुलिस ने 4 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

केजरीवाल पीड़ित महिला से मिले

– डीसीपी, रोहिणी रजनीश गुप्ता के मुताबिक, पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ नरेला इलाके में रहती है। वह महिला नशा मुक्ति के लिए काम करती है। उन्होंने इलाके में घरों में अवैध शराब बेचने वाले लोगों की शिकायत महिला आयोग से की थी। इसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की।

– फिलहाल, पीड़ित महिला दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसका हालचाल लिया।

केजरीवाल ने 20 ट्वीट को रीट्वीट किए

– घटना को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा रहा। इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार रात 8 बजे तक 20 ट्वीट को रीट्वीट किए। सीएम ने एलजी से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

डीसीडब्ल्यू टीम ने 350 बोतल शराब पकड़ी

– डीसीडब्ल्यू चीफ के मुताबिक, अवैध शराब की शिकायत मिलने पर महिला आयोग की टीम 6 दिसंबर को नरेला के जेजे क्लस्टर में गई थी। यहां एक घर से 350 बोतल शराब बरामद की गई। इसके बाद करीब शराब 25 माफियाओं ने महिला को लोहे की रॉड से पीटा। उसे बेइज्जत किया और पुलिस चुपचाप खड़ी देखती रही। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया।

– महिला आयोग की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी- 323, 342, 354, 354B, 506, 509/34 के तहत मामला दर्ज किया है।

About Politics Insight