जरूरी खबर: तीन दिन बंद रहेगी दिल्ली, यात्रा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने वाले समय से निकलें पहले…

(Pi bureau)

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दिल्लीवासियों के साथ ही आसपास के शहरों में रहने वालों के यातायात के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

ऐसे में यहां आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा निर्धारित समय से काफी पहले शुरू करें। यदि जरूरी न हो, तो निजी वाहन से यात्रा न कर मेट्रो का इस्तेमाल करें।

एनएच 48-राव गजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजय टी-प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचें।

द्वारका से टर्मिनल तीन और एक के लिए- द्वारका मोड़-एनएच-48 नएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचें।

एम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें, वहीं संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचें।

पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड-डाबरी-द्वारका रोड-रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड लेने की सलाह दी गई है।

वहीं, उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी-3 और टी1 तक, यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट-रानी झांसी फ्लाईओवर-रोहतक रोड-पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड-डाबरी द्वारका रोड-रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं। डाबरी-गुरुग्राम रोड-सेक्टर-22, द्वारका रोड-यूईआर-II-सर्विस रोड एनएच-48-टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं।

About Bhavana